मध्य भारत के मध्य प्रदेश राज्य में क्षिप्रा नदी के किनारे बसी एक प्राचीन नगरी

उज्जैन भारत के मध्य प्रदेश में एक शहर है।

1. यहाँ से निकटतम हवाईअड्डा इंदौर (58 किमी) है | इंदौर से उज्जैन रेलमार्ग व सड़क मार्ग (55 किमी) द्वारा जुड़ा है | 2.यहां पर एशिया का सबसे बड़ा सोयाबीन संयंत्र स्थापित है| 3. कायथा एवं नागदा पुरातात्विक स्थल यहीं पर है/ 4. महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना 2008 में की गई 5. हीरा मिल्स लिमिटेड यहीं पर है 6. Cotton seed solvent extraction plant यहीं पर है 7. यह हिंदू धर्म मान्यता अनुसार महाकाल की पवित्र भूमि है 8. यह भारतीय ज्योतिष के अनुसार समय का मानक स्थल है 9. यह स्थल क्षिप्रा नदी के किनारे बसा है और सुंदर पर्यटन स्थल है.

नक्शा
उज्जैन का नक्शा
  • 1 बड़े गणेश जी का मंदिर यह मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के निकट स्थित है। इस मंदिर में संस्कृत और ज्योतिष भी सिखाया जाता है।

उज्जैन में कर्केश्वर महादेव मंदिर कर्क रेखा पर स्थित है जिसका अपना महत्व है, ठीक इसी प्रकार मंगल ग्रह की उतपत्ति उज्जैन से मानी गई है और मंगलनाथ का मंदिर भी यहाँ स्थित है, गढ़काली ,सिद्धवट भी यहाँ स्थित प्रमुख स्थल है साथ ही नाथ सम्प्रदाय के अधिष्ठाता योगी मत्स्येंद्रनाथ जी की समाधि ओर उसके पास ही महाराज से सन्त बने भर्तहरि जी की गुफा भी यहाँ स्थित है।