जयपुर भारतीय राज्य राजस्थान की राजधानी है जिसे गुलाबी नगर (Pink City) तथा भारत का पेरिस (Paris of India) नाम से भी जाना जाता है। इसकी स्थापना सवाई जयसिंह ने की थी और यह राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है। जयपुर में कई दर्शनीय स्थल हैं जिनमें हवामहल, जयगढ़ दुर्ग, आमेर का किला इत्यादि प्रमुख हैं।

जानें सम्पादन

जलवायु सम्पादन

इतिहास सम्पादन

कैसे पहुंचे सम्पादन

हवाई जहाज द्वारा सम्पादन

जयपुर में हवाई अड्डे की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ से जोधपुर, उदयपुर, औरंगाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, गोवा, चेन्नई, अहमदाबाद, बैंगलोर, मुम्बई, पुणे और इंदौर के लिए हवाई जहाजें निकलती हैं।

रेल द्वारा सम्पादन

जयपुर रेलों द्वारा पूरे भारत से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यह राजस्थान के मुख्य शहरों में आता है तथा राजधानी भी है इसलिए यहाँ से रोजाना दिल्ली, आगरा, मुम्बई, अहमदाबाद, जोधपुर, कोटा, अलवर और अजमेर के लिए रोजाना रेलों की सुविधा उपलब्ध है ,इनके अलावा उदयपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, कोलकाता, जम्मू, पठानकोट, लुधियाना, कानपुर, रुड़की, हरिद्वार, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और भोपाल की भी रेलें रोजाना मिल जाती है।

बस द्वारा सम्पादन

जयपुर राजस्थान की राजधनी है इस कारण यहाँ बसों की बहुत सुविधा है। यहाँ से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (सरकारी बस) जो रोजाना जयपुर से दिल्ली जाती है। ये बसें वातानुकूलित और बिना वातानुकूलित भी है।

इनके अलावा जयपुर से रोजाना जोधपुर, उदयपुर, अजमेर इत्यादि जिलों के लिए रोज बसें निकलती है जिसमें सरकारी तथा प्राइवेट बसें दोनों है।

कार द्वारा सम्पादन

जयपुर से दिल्ली का आना जाना कार से बहुत अच्छा रास्ता है। जयपुर से दिल्ली कार द्वारा मात्र ४ घण्टे में पहुँचा जा सकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुड़गांव होते हुए दिल्ली पहुँचा जाता है।

दर्शनीय स्थल सम्पादन

जयपुर में काफी बड़ी संख्या में दर्शनीय स्थल है जो सम्पूर्ण विश्व में जयपुर ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान और भारतभर की शोभा बढ़ाते है।

मंदिर सम्पादन

जयपुर ज़िले में कई हिन्दू मन्दिर है जिसमें ये शामिल है :-

  • बिरला मन्दिर
  • श्री गलताजी मन्दिर
  • गलवार बाग़ (बन्दर मन्दिर)
  • गोविन्द देवजी का मन्दिर
  • जैन मन्दिर
  • मोती डुंगरी मन्दिर

दुर्ग ,महल तथा संग्रहालय सम्पादन

जयपुर ज़िले में कई दर्शनीय महल और दुर्ग भी जिसमें ,

  • हवामहल
  • सिटी पैलेस
  • जल महल
  • आमेर दुर्ग
  • जयगढ़ दुर्ग
  • नाहरगढ़ दुर्ग
  • गायतोड़
  • ईश्वरी मिनार स्वर्ग साल
  • जंतर मंतर
  • पन्ना मीणा का कुण्ड
  • राम निवास उद्यान
  • सिसोदिया रानी पैलेस
  • विद्याधर उद्यान
  • वन्य जीव उद्यान
  • अल्बर्ट हॉल संग्रहालय
  • अनोखी संग्रहालय
  • सेंट्रल संग्रहालय