J ansari
स्वागत
सम्पादनजे॰ अंसारी जी आपका हिन्दी विकियात्रा में स्वागत है। आप हिन्दी विकिपीडिया में काफी समय से सक्रिय हैं, तो आपने देखा ही होगा कि उसमें कई सारे लेख बहुत ही छोटे होते हैं और जो बड़े भी होते हैं, उनमें भी मशीनी अनुवाद भरा हुआ रहता है। उन सभी को देखने के बाद इस परियोजना में उसका बिलकुल उल्टा करने की योजना के साथ ही इस परियोजना को शुरू किया गया था।
इसमें छोटे लेखों को हटाने की नीति भी बनाई गई है, जिसमें 30 दिन से पुराने लेख, जो 30 हजार बाइट्स की सीमा पार नहीं किए हों, उन्हें हटाया जा सकता है। वैसे तो विकियात्रा में 30 हजार बाइट्स वाले लेखों में बहुत ही कम जानकारी रहती है और कम से कम एक लाख बाइट्स से ज्यादा वाले लेखों में ही पर्याप्त जानकारी मिलती है, लेकिन फिलहाल हम सभी 30 हजार बाइट्स को ही लक्ष्य मान कर चल रहे हैं। हिन्दी विकिपीडिया में मशीनी अनुवाद को बस टैग लगा कर छोड़ दिया जाता है, पर इसमें मशीनी अनुवाद या खराब अनुवाद वाले लेखों को हटाया जा सकता है। ताकि ऐसे लेख इकट्ठे होकर लेखों की गुणवत्ता को कम न कर सकें और पाठकों को पूरी तरह विश्वास रहे कि इसमें उपलब्ध हर लेख बड़ा ही होगा और बिना मशीनी अनुवाद या खराब अनुवाद वाला ही होगा।
कुछ समय पूर्व मैंने आपका बनाया हुआ मध्य पूर्व वाला लेख देख रहा था, उसे आपने कुछ ही समय में 30 हजार बाइट्स के करीब कर दिये हो। इतना तेजी देख कर काफी अच्छा लगा, लेकिन जब मैंने उसका पहला वाक्य पढ़ा तो ऐसा लग रहा था, जैसे आपने उसे अनुवादक द्वारा बिना ठीक किए ही सहेज लिया था। मध्य पूर्व पश्चिमी एशिया का एक क्षेत्र है, भूमध्य सागर के पूर्वी तटों और हिंद महासागर के बीच। इस वाक्य को आप पढ़ कर देखें, वाक्य का अर्थ तो सही है, लेकिन क्रम सही नहीं है, जो मशीनी अनुवाद करते समय होता है। इस तरह की त्रुटि से पाठकों को ऐसा लगेगा जैसे लेख में पूरा मशीनी अनुवाद ही भरा हुआ है। उससे लोग जब कोई लेख खोजते रहेंगे तो वो लोग विकियात्रा को छोड़ कर किसी और वेबसाइट के लिंक को खोलेंगे, क्योंकि उन्हें ऐसा लगेगा कि ये लेख भी छोटा या मशीनी अनुवाद वाला होगा।
अच्छे बड़े और गुणवत्ता वाले लेख बनाने में काफी समय लगेगा, पर यदि हम यही कार्य करते रहे तो भविष्य में ये हिन्दी की सबसे अच्छी परियोजना बन सकती है। लोग अच्छे बड़े लेखों को देख कर ऐसे ही अच्छे बड़े लेख बनाने लगेंगे। तब तक हमें बस अच्छे बड़े लेख ही बनाने हैं। कृपया आप भी इस कार्य में सहायता करें।
विकियात्रा में 16 जनवरी से सम्पादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाने वाला था। लेकिन बाद में बैनर वाली एक समस्या के कारण इसे 1 फरवरी कर दिया गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो 1 फरवरी से 28 फरवरी तक इस सम्पादन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
आपने जो center नाम के एचटीएमएल टैग का उपयोग किया है, अब वो अवैध हो चुका है। कृपया उस टैग को हटा दें। ताकि नीचे त्रुटि वाली श्रेणी न जुड़े। --स (वार्ता) १८:५७, १० जनवरी २०१८ (IST) [१]
साइटनोटिस
सम्पादनसर्वप्रथम आपको विकियात्रा पर प्रबंधक बनने की हृदय से बधाई! साथ ही यह कहना चाहता हूँ कि इस प्रकल्प पर विकि-लव्स-वुमन प्रतियोगिता की साइटनोटिस न लगायें क्योंकि यह प्रतियोगिता विकियात्रा पर आयोजित नहीं हो रही है। हिन्दी विकि पर पहले ही साइटनोटिस लगाई जा चुकी है और यह काफी है। अगर विकियात्रा पर कोई प्रतियोगिता हो रही हो तो अवश्य साइटनोटिस लगाये कोई समस्या नहीं है।--Prong$31 (वार्ता) १९:०६, १३ फ़रवरी २०१९ (IST)
@Prong$31: जी, दोनों प्रकल्प से हटा दिया गया है. धन्यवाद -J Ansari Talk २१:०४, १३ फ़रवरी २०१९ (IST)
साँचा:Quickbar पर आपके संपादन
सम्पादननमस्ते J ansari जी, इस साँचे के templatedata में आपने प्राचलों के नाम का अनुवाद किया था उसे मैंने पूर्ववत किया है। प्राचल के नाम अंग्रेजी में ही रहें तो बेहतर है और वैसे भी जब तक टेम्पलेट में ये प्राचल अंगरेजी नाम से प्रयोग हो रहे हैं तो templatedata में इस तरह से अनुवाद करना उचित नहीं। कृपया साँचों और माड्यूल इत्यादि में संपादन तभी करें जब आप पूरी तरह सुनिश्चित हों कि इससे क्या परिणाम निकलेग़ा। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- १९:५०, १ मई २०१९ (IST)
नमस्ते, @SM7: जी इस सांचे में मैंने गैर हिन्दी शब्द देखें थे जो लेख गुणवत्ता में अच्छे नही लग रहे थे। जिन्हें मैंने अनुवाद करने का प्रयास किया लेकिन किसी कारण वह अनुवाद नहीं किये जा सके। और निजी काार्यों के कारण पूर्ववत भी नहीं कर सकााा और जहां तक आपका साइट नोटिस सम्बन्धी प्रश्न है वह सब मेरे परिक्षण सम्पपादन थे जििन्हें बाद में डिलीट कर दिया गया था। यह मेरी पहलाी प्रबंधक भूमिका थी जिसमें मैने बहुत कुछ सीखा और जो सीखने को बाकी रह गया है वह भी आप जैैसे वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में सीीख जाउंगा। एडवांस में चौपाल पर आपकी टिप्पणी के लिए धन्यवाद। -J Ansari Talk २२:३५, १३ मई २०१९ (IST)
हिंदी विकिपीडिया से साँचे कॉपी करना
सम्पादननमस्ते J Ansari जी, मैंने देखा आप संभवतः हिंदी विकिपीडिया से साँचे कॉपी करके यहाँ बना रहे। हिंदी विकिपीडिया के साँचे काफी पुराने भी हो सकते हैं अतः कृपया ऐसा न करें। अगर किसी साँचे की जरूरत हो तो मुझे लिखें। मैं बना दूँगा। यहाँ योगदान में मुख्य कार्य लेखों को बढ़ाना है अगर आप इस दिशा में कार्य कर सकें तो बहुत बेहतर होगा। --SM7--बातचीत-- ०७:१०, २९ जुलाई २०२२ (IST)
- @SM7 हाँ। मैं जानता हूँ लेकिन ये साँचे चौपाल वार्ता को पुरालेख में डालने के लिए वनाये गए हैं। -J Ansari Talk ०७:२४, २९ जुलाई २०२२ (IST)
- मेरे विचार से साल के अंत में पुरालेख बनाना सही रहेगा। मैं सदस्य:स जी से एक बार पूछूँगा, अगर आपकी उनसे वार्ता होती हो तो पूछें। उसी समय ये साँचे भी बना लिया जाएगा। --SM7--बातचीत-- १३:४६, २९ जुलाई २०२२ (IST)
- @SM7 जी अगर सांचे वने रहें तो भी कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि बाद में भी बनाने पड़ेगें बेहतर होगा कि डिलीट नामांकन हटा दिया जाए। जी हां मैं स जी से सम्पर्क करने की कोशिश करूंगा जैसा वह उत्तर देंगे मैं आपके साथ साझा करूंगा। धन्यवाद -J Ansari Talk १४:११, २९ जुलाई २०२२ (IST)
- मेरा और स जी का मानना उल्टा है। साँचे तभी बनाये जाने चाहियें जब उनका इस्तेमाल हो। --SM7--बातचीत-- १४:२८, २९ जुलाई २०२२ (IST)
- @SM7 जी अगर सांचे वने रहें तो भी कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि बाद में भी बनाने पड़ेगें बेहतर होगा कि डिलीट नामांकन हटा दिया जाए। जी हां मैं स जी से सम्पर्क करने की कोशिश करूंगा जैसा वह उत्तर देंगे मैं आपके साथ साझा करूंगा। धन्यवाद -J Ansari Talk १४:११, २९ जुलाई २०२२ (IST)
- मेरे विचार से साल के अंत में पुरालेख बनाना सही रहेगा। मैं सदस्य:स जी से एक बार पूछूँगा, अगर आपकी उनसे वार्ता होती हो तो पूछें। उसी समय ये साँचे भी बना लिया जाएगा। --SM7--बातचीत-- १३:४६, २९ जुलाई २०२२ (IST)
नमस्ते J Ansari जी, उपरोक्त साँचे का प्रयोग मैंने प्रबंधक नामांकन पृष्ठ से हटा दिया है। मुझे लगता है यह साँचा अनावश्यक है। विकियात्रा पर इसमें बताये अधिकार या तो हैं ही नहीं अथवा उन्हें नामांकन से नहीं दिया जाता (सिवाय प्रबंधक अधिकार के) अतः इसे हटा देना चाहिए। --SM7--बातचीत-- ००:१२, १९ फ़रवरी २०२३ (IST)
- @SM7 जी जैसा उचित हो मुझे स्वीकार है। -J Ansari Talk ०१:४०, १९ फ़रवरी २०२३ (IST)